LOAN BHARTIYA GRAMIN SAKH SAHKARI SANSTHA MARYADIT
नियम एवं शर्ते :-
1- सदस्य के द्वारा लिये गये ऋण पर 15% वार्षिक चक्रवृद्धि व्याज देय होगा।
2- न्यूनतम ऋण राशि 5000 रुपये एंव आगे 500 रुपये के गुणांक में सदस्य को दी जायेगी।
3- ऋण वही सदस्य ले सकता हैं जिसका बचत खाता 06 माह पुराना हो गया हो और उस में प्रति माह देन लेन किया जा रहा हो तथा अंशपूंजी जमा हो।
4- संस्था में सदस्य बनने के 6 माह तक बचत करने वाले नियमित सदस्य को ही ऋण लेने तथा जमानत देने की पात्रता होगी।
4- ऋण धारक सदस्य को ऋण की 10% राशि अंशपूंजी खाता में जमा करना अनिवार्य होगी।
5- ऋण धारक को समय सीमा में ऋण चुकाने एवं प्रति माह ऋण की किस्त जमा करना अनिवार्य होगी।
6- प्रत्येक सदस्य को निर्धारित समय सीमा में ऋण चुकाना अनिवार्य होगा तथा समय सीमा में ऋण न चुकाये जाने पर सदस्य व्यतिक्रमि (डिफाल्टर) माना जायेगा तथा 02% अतिरिक्त व्याज दण्ड के रुप में लिया जावेगा।
7 -ऋण की किस्त माह वार तिमाही ,छमाही अथवा वार्षिक सदस्य की सुविधा अनुसार की जावेगी।
8- इस ऋण योजना की शर्तो में परिवर्तन एवं संशोधन करने का अधिकार संस्थापक प्रबंधन समिति को होगा।
9- सदस्य को ऋण देना अथवा ना देना संस्था समिति के संचालक मण्डल का निर्णय अंतिम होगा।
10- सदस्य को ऋण लेने हेतु आवष्यक दस्तावेज निम्न देने होगे।
अ- ऋण आवेदन माग पत्र।
ब- आय का प्रमाण पत्र एवं स्वयं के दो रंगीन फोटू, हस्ताक्षर युक्त 13 ब्लेन्क चैक।
स- पते के प्रमाण के लिये - राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, वेतन पर्ची पते के साथ, बिजली का बिल , टेलीफोन बिल, नल का बिल , बैंक खाते का विवरण, तथा किसी मान्यता प्राप्त सरकारी प्रपत्र। इन में से कोई भी एक प्रमाण होना अनिवार्य हैं।
द- पहचान के प्रमाण के लिये - वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रयविंग लाइसेंस। इन में से कोई भी एक प्रमाण होना अनिवार्य हैं।
नोट- यह ऋण योजना केवल संस्था के सदस्यों के लिये ही मान्य हैं।
pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans